यह महाविद्यालय नैक(NAAC) की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रसास कर रहा है। (NAAC) के द्वारा (सितंबर 2004) C+ की श्रेणी प्रदान की गई है। महाविद्यालय अभावों को दूर करता हुआ यह छात्र-छात्राओं के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत् रहेगा।
लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ वातावरण एवं भययुक्त वातावरण तथा शैक्षणिक वातावरण बनाये जाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है, जिससे छात्र-छात्रायें अपना शैक्षणिक विकास पूरी लगन और मेहनत से कर सकें।